प्रदीप बर्मन व पंकज लोढ़िया ने मीडिया में दी सफाई
नयी दिल्ली : काला धन मामले में नाम आने के बाद डाबर के निदेशक प्रदीप बर्मन ने सफाई देते हुए कहा है कि जब मैंने खाता खोला था तो एनआरआइ था. मैंने खाते सारे नियमों का पालन करते हुए खोला है और साथ ही मेरे ओर से टैक्स दिए गए हैं. वहीं बुलियन कारोबारी पंकजलोढ़ियाने […]
नयी दिल्ली : काला धन मामले में नाम आने के बाद डाबर के निदेशक प्रदीप बर्मन ने सफाई देते हुए कहा है कि जब मैंने खाता खोला था तो एनआरआइ था. मैंने खाते सारे नियमों का पालन करते हुए खोला है और साथ ही मेरे ओर से टैक्स दिए गए हैं.
वहीं बुलियन कारोबारी पंकजलोढ़ियाने कहा है कि मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं है कि कैसे मेरा नाम इस लिस्ट में रखा गया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आज काला धन मामले में एक हलफनामा दायर किया है जिसमें तीन कारोबारियों का नाम है इसमें एक नाम डाबर समूह के निदेशक प्रदीप बर्मन का भी है.
कालाधन वालों की सूची में नाम सामने आने पर पंकज लोढ़िया ने मीडिया से कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनका नाम इस सूची में क्यों शामिल किया गया है. उन्होंने कहा है कि उनका कोई बैंक खाता देश से बाहर नहीं है.