गोवा :कालाधन में नाम सामने आने के बाद आखिरकार गोवा की खनन कारोबारी राधा टिमलु का पक्ष मीडिया को मिल गया है. टिमलु ने कहा है कि कालेधन में सुप्रीम कोर्ट में दिये गये सरकार के हलफाने के अध्ययन की अभी उन्हें जरूरत है.
पूर्व में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली थी
कालाधन में खनन कारोबारी राधा टिमलु का नाम सामने आने के बाद जब पत्रकार उनके गोवा स्थित खनन कंपनी के कार्यालय पर पहुंचे, तो वहां किसी ने मीडिया को कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी. एक न्यूज चैनल के संवाददाता ने जब वहां तैनात गार्ड से पूछा कि मैडम (राधा टिमलु) कहां हैं, तो उसने कहा कि मैडम यहां नहीं आयी है. गार्ड ने मीडिया कर्मी को कार्यालय के अंदर जाने से भी रोक दिया. बाद में जब कंपनी के कुछ स्टॉफ वहां पहुंचे तो किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और कहा कि वे बातचीत करने के लिए अधिकृत नहीं हैं. कालाधन में नाम सामने आने के बाद दो कारोबारी डॉबर के प्रदीप बर्मन व बुलियन कारोबारी पंकज लोढ़िया ने तुरंत मीडिया में अपना पक्ष रखा.