कालाधन मामले में नाम आने के बाद परनीत ने किया इनकार
नयी दिल्ली : कालाधन मामले में जिस पहले कांग्रेस नेता का नाम मीडिया में आ रहा है, वे हैं पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री परनीत कौर. सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग का नोटिस भेजा गया है. हालांकि उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि उनका स्विस […]
नयी दिल्ली : कालाधन मामले में जिस पहले कांग्रेस नेता का नाम मीडिया में आ रहा है, वे हैं पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री परनीत कौर. सूत्रों का कहना है कि उन्हें इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग का नोटिस भेजा गया है. हालांकि उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा है कि उनका स्विस बैंक में कोई खाता नहीं है. उक्त चैनल को उन्होंने कहा है – मैंने इनकम टैक्स विभाग को जवाब दे दिया है और मैं कहना चाहूंगी कि न तो पहले मेरा कभी कोई खाता था न अब किसी विदेशी बैंक में मेरे नाम से कोई खाता है.
परणीत कौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं. एक अंगरेजी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक, कांग्रेस के जिन चार नेताओं के खिलाफ विदेशी खाता होने व कालाधन मामले की जांच चल रही है, उनमें एक नाम परनीत कौर का है. जबकि एक उत्तरप्रदेश के पूर्व कांग्रेस सांसद हैं, जबकि महाराष्ट्र के दो कांग्रेस नेता हैं. महाराष्ट्र के दोनों नेता प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इन नेताओं के स्विटरलैंड में बैंक खाता होने का प्रमाण मिला है.
उल्लेखनीय है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली ने पिछले दिनों एक साक्षात्कार में कहा था कि कालाधन वाले नामों की सूची जारी होने से भाजपा नहीं कांग्रेस शर्मसार होगी. कांग्रेस ने इसे भाजपा का ब्लैकमेल बताया है. दोनों दलों के बीच कालाधन के मुद्दे पर जुबानी जंग जारी है. हालांकि कांग्रेस ने संबंधित दोषी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई का संकेत भी दिया है. कांग्रेस सहित कई प्रमुख राजनीतिक धड़ों ने सभी 800 नाम सार्वजनिक करने की मांग की है.