काला धन मामला : राम जेठमलानी और केजरीवाल ने सरकार को घेरा
नयी दिल्ली :वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा के पूर्व नेता राम जेठमलानी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने काला धान मुद्दे पर केन्द्र सरकार को पूरी तरह घेर रखा है. एक और जेठमलानी बार-बार नाम काला धन वालों के नाम सार्वजनिक नहीं करने के सरकार के फैसले पर पूर्व से ही सवाल उठाते […]
नयी दिल्ली :वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा के पूर्व नेता राम जेठमलानी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने काला धान मुद्दे पर केन्द्र सरकार को पूरी तरह घेर रखा है. एक और जेठमलानी बार-बार नाम काला धन वालों के नाम सार्वजनिक नहीं करने के सरकार के फैसले पर पूर्व से ही सवाल उठाते रहे हैं.
वहीं आज सरकार की ओर से तीन कारोबारियों के नाम सामने लाये जाने से जेठमलानी ने इसे ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार केवल डिंग हांक रही है. काला धन मामले में स्विस सरकार की ओर से जो सूची सौंपी गयी है, उस पूरी सूची को सरकार सार्वजनिक करने में परहेज क्यों कर रही है. सरकार का यह रवैया बिलकुल यूपीए की तरह ही है. उन्होंने कहा कि सरकार के रूख के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था. लेकिन नतीजा जो निकला वह संतोषजनक नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकारी के काम से लगता है वह इनसे (काला धन वालों से) मिली हुई है. इनको कुछ काम करना ही नहीं है. जो लोग काला धन वालों का नाम छुपाना चाहते हैं वे देशद्रोह का काम कर रहे हैं.