नयी दिल्ली :सरकार कालाधन के मामले में सिर्फ उन नामों को ही सार्वजनिक करेगी, जिनके खिलाफ विदेशों में खोले गये बैंक खातों के मद्देनजर कर चोरी का मुकदमा चलाया जा सकता है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज मीडिया से यह बात कही. वहीं कांग्रेस ने मांग की है कि काला धन रखने वाले सभी लोगों के नाम उजागर किए जाएं.
जेटली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सिर्फ उन नामों का खुलासा करेंगे, जिनके खिलाफ मुकदमा चलाने लायक सबूत हैं.’’ वित्त मंत्री का यह बयान सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय में नामों का और खुलासा किए जाने के कुछ घंटों बाद आया है. इनमें डाबर इंडिया के एक प्रवर्तक प्रदीप बर्मन, एक सर्राफा कारोबारी तथा गोवा के एक खनन कारोबारी का नाम शामिल है. इन लोगों के खिलाफ सरकार ने कथित तौर पर विदेशी बैंकों में काला धन रखने के मामले में अभियोजन की प्रक्रिया शुरू की है.
काला धन रखने वाले जांच के दायरे में आए और लोगों का नाम उजागर करने का वादा करते हुए सरकार ने कहा है कि विदेशों में खोले गये सभी बैंक खातों को ‘गैरकानूनी’ करार नहीं दिया जा सकता. इससे पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जेटली के उस बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने कहा कि यदि सभी नामों का खुलासा कर दिया जाए तो कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति पैदा हो जाएगी.