कोयला मंत्रालय का दो और कंपनियों को कारण बताओ नोटिस
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने दो कंपनियों जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) तथा तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया. आवंटित कोयला खदानों का निर्धारित समय पर विकास नहीं करने को लेकर दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है. कोयला मंत्रालय के अनुसार कंपनियों को क्रमश: रामचंडी सीटीएल […]
नई दिल्ली : कोयला मंत्रालय ने दो कंपनियों जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) तथा तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड को आज कारण बताओ नोटिस जारी किया. आवंटित कोयला खदानों का निर्धारित समय पर विकास नहीं करने को लेकर दोनों कंपनियों को नोटिस जारी किया गया है.
कोयला मंत्रालय के अनुसार कंपनियों को क्रमश: रामचंडी सीटीएल खदान तथा बदाम कोयला खदानों से उत्पादन नहीं करने को लेकर नोटिस दिया गया है. सरकार यह सुनिश्चित करना चाह रही है कि आवंटित कोयला खदान अनुत्पादक नहीं रहे और इसे सुनिश्चित करने के लिये ये कदम उठाये जा रहे हैं.
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने सेल, मोनेट इस्पात, एनटीपीसी तथा जीवीके पावर समेत 23 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.