22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिख विरोधी दंगा मामला : अमिताभ को अदालत का सम्मन

मुंबई : वॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अमेरिका के लास एंजल्स की एक अदालत ने 1984 के सिख दंगे के मामले में सम्मन जारी किया है. उन पर सिख विरोधी दंगों को भड़काने का आरोप लगाया गया है. बच्चन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के […]

मुंबई : वॉलीबुड के महानायक अमिताभ बच्चन को अमेरिका के लास एंजल्स की एक अदालत ने 1984 के सिख दंगे के मामले में सम्मन जारी किया है. उन पर सिख विरोधी दंगों को भड़काने का आरोप लगाया गया है. बच्चन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद खून का बदला खून से लेने का नारा दिया था. इस तरह के आरोप अमिताभ बच्चन पर पूर्व में भी लग चुके हैं, तब उन्होंने इस मामले में अकाल तख्त से खुद के बेगुनाह होनेके संबंध में निवेदन करने की बात कही थी.
उल्लेखनीय है कि 1984 में बच्चन ने राजनीति में प्रवेश किया था और आठवीं लोकसभा के लिए उस समय के दिग्गज नेता एचएन बहुगुणा के खिलाफ इलाहाबाद से चुनाव लड़ा था. उस समय इंदिरा गांधी के पुत्र राजीव गांधी से उनकी मित्रता काफी चर्चित थी. तब गांधी व बच्चन परिवार एक-दूसरे के काफी करीब भी थे. इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में भड़के सिख विरोधी राष्ट्रव्यापी दंगे में आठ हजार से अधिक सिखों के मारे जाने का अनुमान है. इसमें अकेले दिल्ली में तीन हजार लोगों के मारे जाने का अनुमान है.
अमेरिका स्थित कुछ एनजीओ सिख दंगे व सिखों के मुद्दे को मानवाधिकार के आधार पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहे हैं.
अमेरिकी अदालतों में ऐसे मामले एक से अधिक बार आ चुके हैं. सिख दंगा प्रभावित जगदीश कौर नामक एक महिला पूर्व में बच्चन पर दंगों को उकसाने का आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने ये आरोप उस समय दूरदर्शन के टीवी फुटेज के आधार पर लगाया था. उन्होंने कहा था कि मैं टीवी पर लाइव प्रसारण देख रही थी, जिसमें अमिताभ बच्चन बांह उठाते हुए यह कहते हुए दिखे कि खून का बदला खून से लेंगे. दंगे में उनके पति व पुत्र की पश्चिम दिल्ली में हत्या हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें