नयी दिल्ली : राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने चक्रवाती तूफान नीलोफर से निपटने के लिए गुजरात के संवेदनशील क्षेत्रों में अपनी टीमों को नियुक्त किया है. चक्रवाती तूफान के शुक्रवार को राज्य के तट पर पहुंचने की आशंका है. एनडीआरएफ ने गांधीडैम, द्वारका, पोरबंदर , वीरावल और राजकोट में सात राहत और बचाव टीमों को पहले से ही नियुक्त कर दिया है. दो बचाव टीमों को भुज में भी तैनात किया गया है. सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
बाढ से बचाव संबंधी उपकरणों वाली नौकाओं को चक्रवाती तूफान निलोफर के कारण पैदा होने वाली किसी भी चुनौती से निपटने के लिए भेजा जा रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि चक्रवाती तूफान के दौरान हालात से निपटने के लिए ऐहतियाती उपाय के तौर पर एनडीआरएफ टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया जा रहा है.
इसके अलावा एनडीआरएफ की नौ टीमों को तैयार रखा गया है जो तैनाती के निर्देश मिलने पर तुरंत सक्रिय हो जाएंगी. एनडीआरएफ ने गुजरात के वडोदरा, महाराष्ट्र के पुणो तथा पंजाब के बठिंडा में तैनात अपनी तीन बटालियनों को भी सतर्क कर दिया है.