शादी का झांसा देकर फेसबुक पर लड़की को लगाया चूना
फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने व शादी का झांसा देकर कथित रुप से लाखों रुपए हडपने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सैक्टर-15 निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दी कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के […]
फरीदाबाद : हरियाणा के जिला फरीदाबाद में फेसबुक के माध्यम से दोस्ती करने व शादी का झांसा देकर कथित रुप से लाखों रुपए हडपने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सैक्टर-15 निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दी कि कुछ समय पूर्व फेसबुक के माध्यम से मध्य प्रदेश के रहने वाले अभिषेक दौलतानी से उसकी दोस्ती हो गई थी. दोस्ती के समय अभिषेक ने उसे अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था. धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उसने अभिषेक से शादी करने को कहा तो उसने बताया कि वह शादी करने से पूर्व अपना कारोबार स्थापित करना चाहता है, इसलिए उसे कुछ रुपयों की जरुरत है.
मामले के अनुसार इस पर युवती ने अभिषेक की मदद करते हुए कथित रुप से अपने एकाउंट से उसके एकाउंट में 95 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके उपरांत उसने अभिषेक के पिता वीरुमल के अकाउंट में 41 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. धीरे-धीरे उसने लाखों रुपए अभिषेक को दे दिए.
शिकायत के अनुसार इस दौरान उसे पता चला कि अभिषेक उसे धोखा दे रहा है. उसने न केवल रुपये वापस करने से मना कर दिया बल्कि शादी से भी मना कर दिया. युवती का आरोप है कि अभिषेक ने उसे अश्लील एसएमएस भी भेजे. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.