कोयला घोटाला: सीबीआई ने दो सरकारी अधिकारियों को समन जारी करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली: सीबीआई ने कोयला ब्लाक आबंटन मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को समन जारी करने के लिए आज विशेष अदालत से संपर्क किया. इस मामले में जज ने इससे पहले पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता सहित इन अधिकारियों को आरोपी के तौर पर समन जारी किया था. जांच एजेंसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 8:47 PM

नयी दिल्ली: सीबीआई ने कोयला ब्लाक आबंटन मामले में भ्रष्टाचार के आरोपी दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को समन जारी करने के लिए आज विशेष अदालत से संपर्क किया. इस मामले में जज ने इससे पहले पूर्व कोयला सचिव एच.सी. गुप्ता सहित इन अधिकारियों को आरोपी के तौर पर समन जारी किया था.

जांच एजेंसी ने विशेष सीबीआई जज भारत पाराशर के समक्ष एक याचिका दायर की. जज ने 13 अक्तूबर को गुप्ता और मध्य प्रदेश स्थित कमल स्पांज स्टील एंड पावर सहित छह आरोपियों को समन जारी किया था.
वरिष्ठ सरकारी वकील वी.के. शर्मा ने अदालत के समक्ष याचिका दायर करते हुए कहा कि कोयला मंत्रलय के तत्कालीन संयुक्त सचिव केएस क्रोफा और तत्कानीन निदेशक (कोयला आबंटन.आई खंड) केसी समरिया को धारा 120 बी, 409 और 420 के तहत आरोपी के तौर पर पहले ही बुलाया जा चुका है. अदालत ने सीबीआई की दलील सुनने के बाद 30 अक्तूबर के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया.

Next Article

Exit mobile version