दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर पार्टी को ‘बदनाम करने’ के लिए आज एक कानूनी नोटिस भेजा. कानूनी नोटिस में भाजपा ने केजरीवाल से उनके झूठे और मानहानि कारक आरोपों के लिए सात दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा और नुकसान की भरपाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 9:47 PM

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर पार्टी को ‘बदनाम करने’ के लिए आज एक कानूनी नोटिस भेजा.

कानूनी नोटिस में भाजपा ने केजरीवाल से उनके झूठे और मानहानि कारक आरोपों के लिए सात दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा और नुकसान की भरपाई के लिए पांच करोड रुपये की मांग की.दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केजरीवाल भाजपा के खिलाफ केवल आधारहीन आरोप लगाते हैं और हर बार कोई भी सबूत सामने नहीं रखते. हमने फैसला किया कि इस बार हम चुप नहीं बैठेंगे और हमने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है.’’ गौरतलब है कि केजरीवाल ने 25 अक्तूबर को भाजपा पर राष्ट्रीय राजधानी में मतदाता सूची में हेरफेर की कोशिश करने का आरोप लगाया था.
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा था, ‘‘भाजपा के एक शीर्ष नेता ने दिल्ली के सभी भाजपा विधायकों को हर निर्वाचन क्षेत्र में कम से कम 5,000 फर्जी वोट जुडवाने और आप के वोट हटवाने को कहा था. नए फर्जी वोट के लिए रिश्वत की राशि 1,500 रुपये और एक वोट हटवाने के लिए 200 रुपये की राशि तय की गयी है. यह सूचना एक ऐसे व्यक्ति द्वारा दी गयी है जिसने पिछले हफ्ते भाजपा के लिए यह काम किया.’’
भाजपा ने अपने कानूनी नोटिस में कहा, ‘‘ये आधारहीन बयान कानून के तहत ना केवल मानहानि कारक हैं बल्कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत भ्रष्ट गतिविधि भी हैं जिसके लिए आपकी पार्टी :आप: का पंजीकरण रद्द किया जा सकता है.’’ भाजपा ने कहा कि केजरीवाल के नोटिस का अनुपालन ना करने पर वह उचित कानूनी, दिवानी और आपराधिक कार्रवाई शुरु करेगी.
इसी बीच भाजपा ने पार्टी के खिलाफ ‘आधारहीन आरोपों’ के लिए केजरीवाल के खिलाफ चुनाव आयोग में भी शिकायत की है. उपाध्याय ने कहा, ‘‘यह सच में आश्चर्य की बात है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे केजरीवाल को यह नहीं पता है कि मतदाता सूची से जुडे सभी काम सार्वजनिक किए जाते हैं और कोई भी नाम हटाने से पहले नोटिस जारी किया जाता है.’’

Next Article

Exit mobile version