कम तीव्रता के साथ गुजरात के तट पर दस्तक देगा ”नीलोफर”

नयी दिल्ली : चक्रवाती तूफान निलोफर गुजरात के कच्छ जिले के नजदीक नालिया गांव में एक नवम्बर की सुबह को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार जिस समय गुजरात के तट से नीलोफर टकरायेगा उसकी तीव्रता कम हो सकती है. भीषण च्रकवाती तूफान में तब्दील नीलोफर मंगलवार को दोहपर नालिया से 1080 किलोमीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2014 10:33 PM

नयी दिल्ली : चक्रवाती तूफान निलोफर गुजरात के कच्छ जिले के नजदीक नालिया गांव में एक नवम्बर की सुबह को दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार जिस समय गुजरात के तट से नीलोफर टकरायेगा उसकी तीव्रता कम हो सकती है.

भीषण च्रकवाती तूफान में तब्दील नीलोफर मंगलवार को दोहपर नालिया से 1080 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित था. आइएमडी ने एक बुलेटिन में कहा, यह अगले 12 घंटे में उत्तर…उत्तर पश्चिम का रुख कर सकता है और फिर यह उत्तरपूर्व की तरफ घूमेगा और उत्तर गुजरात एवं इससे लगे पाकिस्तान की तट पर नालिया में एक नवम्बर के दोपहर को दस्तक देगा.

इसने बताया, बहरहाल जब यह गुजरात तट के नजदीक पहुंचेगा तो यह कमजोर पड़ जाएगा. इस प्रणाली के तहत सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय जिलों में 31 अक्तूबर की रात से भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात के तट पर चक्रवात के आने के समय एक सौ किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने अधिकारियों से कहा है कि सभी बंदरगाहों पर सिग्नल नंबर दो की चेतावनी जारी करें.

Next Article

Exit mobile version