चक्रवात नीलोफर: करीब 30,000 लोगों को हटाया जायेगा

अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान नीलोफर के मद्देनजर आज गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 30,000 लोगों को कच्छ जिले के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जायेगा. तूफान के गुजरात की ओर रुख करने के बाद प्रशासन ऐहतियाती कदम उठा रहा है. कच्छ के जिलाधीश ने प्रशासन से कहा है कि आठ तहसीलों से लोगों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 9:44 AM

अहमदाबाद : चक्रवाती तूफान नीलोफर के मद्देनजर आज गुजरात के तटीय इलाकों से करीब 30,000 लोगों को कच्छ जिले के सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जायेगा.

तूफान के गुजरात की ओर रुख करने के बाद प्रशासन ऐहतियाती कदम उठा रहा है. कच्छ के जिलाधीश ने प्रशासन से कहा है कि आठ तहसीलों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने काम शुरु किया जाए. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार नीलोफर एक नवंबर को कच्छ के नालिया गांव के निकट दस्तक देगा. पहले 31 अक्तूबर का पूर्वानुमान लगाया गया था. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार जिस समय नीलोफर गुजरात के तट से टक्‍करायेगा उस समय उसकी गति कम हो गायेगी.

कच्छ के कलेक्टर महेश पटेल ने कहा, आठ तहसीलों के 128 गांवों में करीब 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाएगा. ये सभी गांवों तट के निकट है. मौसम विभाग के आखिरी पूर्वानुमान के आधार पर हम इन गांवों को खाली कराने का काम शुरु करेंगे.
उधर, भारतीय तटरक्षक बल नीलोफर के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति को निपटने के लिए तैयारी कर रहा है. कमांडर, तटरक्षक बल (उत्तर पश्चिम क्षेत्र) कुलदीप सिंह शेरांव ने कहा, तटरक्षक बल चक्रवाती तूफान के कारण पैदा होने वाली किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है.

Next Article

Exit mobile version