11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलजी ने की राजनाथ से मुलाकात, सभी दलों से चर्चा के बाद दिल्ली सरकार पर फैसला

नयी दिल्‍ली :राष्ट्रपति शासन जारी रहने पर उच्चतम न्यायालय की फटकार के दूसरे दिन उप-राज्यपाल नजीब जंग ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके दिल्ली के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि उप-राज्यपाल ने गृहमंत्री को बताया कि दिल्ली में सरकार गठन की संभावनाओं को तलाशने के लिए वह सभी […]

नयी दिल्‍ली :राष्ट्रपति शासन जारी रहने पर उच्चतम न्यायालय की फटकार के दूसरे दिन उप-राज्यपाल नजीब जंग ने आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करके दिल्ली के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि उप-राज्यपाल ने गृहमंत्री को बताया कि दिल्ली में सरकार गठन की संभावनाओं को तलाशने के लिए वह सभी राजनीतिक दलों को बुलायेंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार के इस्तीफे के बाद 17 फरवरी से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है.

केंद्र सरकार ने कल उच्चतम न्यायालय को बताया था कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने के लिए भाजपा को आमंत्रित करने के दिल्ली के उप राज्यपाल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने बताया कि जंग की राजनाथ सिंह के साथ यह मुलाकात करीब आधे घंटे चली. सरकार गठन प्रक्रिया में विलंब के लिए केंद्र और उप राज्यपाल की खिंचाई करते हुए शीर्ष अदालत ने कल कहा था कि लोकतंत्र में राष्ट्रपति शासन हमेशा जारी नहीं रह सकता है और सवाल किया कि प्रशासन इस दिशा में तेजी से काम करने में क्यों विफल रहा.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पिछले साल दिसंबर में हुये चुनाव में भाजपा 31 सदस्यों के साथ सबसे बडे दल के रुप में उभरी थी और उसे अकाली दल के एक सदस्य का समर्थन प्राप्त था। लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उसकी संख्या घटकर 28 रह गयी क्योंकि उसके तीन विधायक डा हर्षवर्धन, रमेश बिधूडी और परवेश वर्मा लोकसभा चुनाव जीत गये थे. तब बहुमत से चार सीटें कम होने के कारण भाजपा ने सरकार बनाने से इंकार कर दिया था.

इसके बाद 28 सदस्यों वाली आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के आठ सदस्यों के समर्थन से सरकार का गठन किया था. केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप सरकार ने 14 फरवरी को उस समय इस्तीफा दे दिया जब भाजपा और कांग्रेस के विरोध के कारण जन लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो सका. उसके बाद 17 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया जो अभी जारी है. उस समय केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देते हुए विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी लेकिन जंग ने ऐसा नहीं करते हुए विधानसभा को निलंबित रखा.

* राजनाथ सिंह से एलजी ने की मुलाकात

दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल नजीब जंग सरकार गठन को लेकर फिर से एक्टिव हो गये हैं. उन्‍होंने इस बारे में चर्चा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आज सुबह मुलाकात की है. राजनाथ सिंह के साथ जंग की मुलाकात के बाद ऐसी संभावना तेज हो गयी है कि दिल्‍ली में सरकार गठन को लेकर बहुत जल्‍द फैसला लिया जा सकता है.
* केजरीवाल ने एलजी के फैसला का किया स्‍वागत
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलजी नजीब जंग के उस फैसले का स्‍वागत किया है जिसमें उन्‍होंने दिल्‍ली में सरकार गठन को लेकर सभी दलों के साथ बातचीत की बात कही है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में सरकार बनाने के लिए भाजपा को बुलाया जाना संविधान के खिलाफ होगा. भाजपा के पास बहुमत के लिए जरूरी आंकडे नहीं हैं, ऐसे में उसे सरकार बनाने के लिए बुलाया जाना सही नहीं होगा.

हालांकि केजरीवाल ने एक बार फिर से नजीब जंग पर भाजपा के सर्पोट में बैटिंग करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा कि नजीब जंग का फैसला स्‍वागत योग्‍य है, लेकिन कुछ दिनों के बाद सभी दलों के साथ बैठक की बात संदेह उत्‍पन्‍न कर रही है. उन्‍होंने कहा कि नजीब जंग को तुरंत इस मामले में फैसला लेना चाहिए और दिल्‍ली में फिर से चुनाव कराने का आदेश देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली की जनता फिर से चुनाव चाहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें