”मन की बात” प्रोग्राम पर मिल रही शानदार रिस्‍पांस से खुश हैं पीएम मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को मिल रहे शानदार रिस्‍पांस से काफी खुश हैं. मोदी ने ट्विट किया, दो नवंबर के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के लिए मिली शानदार टिप्पणियों , विचारों और बेहतर प्रशासन के उदाहरणों को पढ़ रहा हूं. व्यापक विषयों से जुडे विभिन्न मुद्दों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 1:52 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ को मिल रहे शानदार रिस्‍पांस से काफी खुश हैं. मोदी ने ट्विट किया, दो नवंबर के ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के लिए मिली शानदार टिप्पणियों , विचारों और बेहतर प्रशासन के उदाहरणों को पढ़ रहा हूं. व्यापक विषयों से जुडे विभिन्न मुद्दों पर आप सभी द्वारा साझा किए गए विचारों , गहन समीक्षा तथा रोचक घटनाओं के संबंध में पढ़ना बहुत आन्नदित करने वाला है.

उन्होंने लिखा, माईगवर्नमेंट ओपन फोरम पर अपने विचारों को साझा करते रहें. रेडियो कार्यक्रम के दौरान मैं उन्हें पढूंगा और उनमें से कुछ को साझा करुंगा. उन्होंने साथ ही स्वच्छ भारत मिशन, कृषि, सिंचाई मुद्दों , महिलाओं के सशक्तिकरण तथा कुशल भारत संबंधी विषयों पर मिले कुछ विचारों का भी जिक्र किया.

मोदी ने दो नवंबर के अपने कार्यक्रम के प्रसारण से पूर्व लोगों से बेहतर प्रशासनिक पहल के संबंध में उनके ऐसे विचार, टिप्पणियां और उदाहरण आमंत्रित किए हैं जिन्होंने उन लोगों के मन पर अपना प्रभाव छोड़ा हो. पहली बार मोदी ने अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने के लिए तीन अक्तूबर को रेडियो के माध्यम का इस्तेमाल किया था. उस समय उन्होंने देश की बेहतरी और समृद्धि के लिए निराशा को त्यागने और कौशल के इस्तेमाल पर अपनी बात रखी थी.

इससे पहले उन्होंने 3 अक्तूबर को रेडियो के जरिए अपनी ‘मन की बात’ का पहला संबोधन किया था. अब वह 2 नवंबर को ऐसा करेंगे. उन्होंने कहा है कि वह रेडियो के जरिए समय समय पर जनता के सामने अपनी मन की बात रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version