तिहाड की महिला कैदी मना रही हैं छठ

नयी दिल्ली: यहां तिहाड जेल में महिला कैदी छठ मना रही हैं और जेल प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम के बीच अपना रीति-रिवाज पूरा कर रही हैं. जेल नंबर छह की महिला कैदियों ने तिहाड परिसर में पूजा किया तथा अन्य कैदियों ने उसमें शिरकत की. जेल नंबर छह में महिला कैदियों को रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 3:53 PM

नयी दिल्ली: यहां तिहाड जेल में महिला कैदी छठ मना रही हैं और जेल प्रशासन द्वारा किए गए विशेष इंतजाम के बीच अपना रीति-रिवाज पूरा कर रही हैं. जेल नंबर छह की महिला कैदियों ने तिहाड परिसर में पूजा किया तथा अन्य कैदियों ने उसमें शिरकत की. जेल नंबर छह में महिला कैदियों को रखा जाता है.

उपमहानिरीक्षक :दिल्ली जेल: मुकेश प्रसाद ने कहा, ‘‘आज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की जरुरतें जेल प्रशासन पूरा कर रहा है ताकि वे यथासंभव अपना रीति रिवाज कर पाएं. ’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘पर्व मनाना जेल में अच्छा माहौल बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. इससे कैदियों को एक दूसरे से जुडने एवं नकारात्मकता दूर भगाने में मदद मिलती है.’’ छठ भगवान सूर्य को समर्पित प्राचीन हिंदू पर्व है.दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कल एक अधिसूचना जारी कर राष्ट्रीय राजधानी में छठ पूजा पर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version