23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईएस में शामिल होने जा रहा सलमान पकड़ा गया

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुडने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे गूगल के एक पूर्व कर्मचारी को हिरासत में लिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि तमिलनाडु का रहने वाला साफ्टवेयर इंजीनियर मुनवर सलमान सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए जिहादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक […]

हैदराबाद: हैदराबाद पुलिस ने इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुडने की कथित तौर पर कोशिश कर रहे गूगल के एक पूर्व कर्मचारी को हिरासत में लिया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि तमिलनाडु का रहने वाला साफ्टवेयर इंजीनियर मुनवर सलमान सोशल मीडिया नेटवर्क के जरिए जिहादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) की तरफ आकर्षित हुआ और वह इसके लडाकों में शामिल होना चाहता था.
उन्होंने बताया कि गूगल के हैदराबाद कार्यालय में काम कर चुके सलमान ने सात महीने पहले नौकरी छोड दी थी. यह सुराग मिलने पर कि वह सउदी अरब का वीजा हासिल करने की कोशिश कर रहा है , कल उसे पकडा गया. वहां से उसकी कथित तौर पर इराक जाने की योजना थी.
उसने कथित तौर पर पिछले छह महीने में इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आईएसआईएस के पोस्ट और प्रचार का अध्ययन किया और इराक में गुट के लडाकों में शामिल होने की उसकी मंशा थी.
एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने बताया, ‘‘सलमान को कल पकडा गया. उसके अभिभावकों और भाई के जरिए उसे अच्छा व्यवहार करने के लिए समझाया बुझाया गया. इसके अलावा उसे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने को कहा गया. अब उसे छोड दिया गया है. हमने कोई मामला दर्ज नहीं किया.’’
खुफिया अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे इस तरह की चीजों से दूर रहने को कहा गया और बताया गया कि अगर वह फिर से इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो एक मामला दर्ज किया जाएगा और उसे गिरफ्तार किया जाएगा.’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘गूगल में काम छोडने के बाद से वह बेरोजगार था. वह देश से बाहर जाने और वीजा पाने की कोशिश कर रहा था. वह तमिलनाडु का रहने वाला है और नौकरी के लिए हैदराबाद आया था.’’
हैदराबाद पुलिस ने अगस्त में शहर के चार युवकों की आईएसआईएस से जुडने की कथित कोशिश को ‘नाकाम’ कर दिया था. चार युवकों में दो इंजीनियर भी थे. उनका कोलकाता में पता लगा था जहां से वे कथित तौर पर इराक जाने की कोशिश में थे.सोशल नेटवर्किंग साइट पर आईएसआईएस के प्रचार से ‘आकर्षित’ युवकों से पूछताछ की गयी थी और सलाह मशविरा के बाद उन्हें छोड दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें