Loading election data...

गृह मंत्री ने सीमा मुद्दे पर असम, नगालैंड के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों से अंतर.राज्यीय सीमा पर लोगों के बीच संपर्क कायम रखने का आग्रह किया ताकि शांति और सौहाद्र्र को बढावा दिया जा सके. केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में एक बैठक बुलायी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2014 9:08 PM

गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज असम और नगालैंड के मुख्यमंत्रियों से अंतर.राज्यीय सीमा पर लोगों के बीच संपर्क कायम रखने का आग्रह किया ताकि शांति और सौहाद्र्र को बढावा दिया जा सके.

केंद्रीय गृह मंत्री ने नई दिल्ली में एक बैठक बुलायी थी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार सिंह ने पडोसी राज्यों के बीच लोगों के आपसी संपर्क की आवश्यकता को रेखांकित किया जिससे अंतर..राज्यीय सीमा पर शांति और सौहाद्र्र कायम रखा जा सके.गृह मंत्री ने दोनों मुख्यमंत्रियों से जटिल सीमा विवाद का सौहार्द्रपूर्ण हल खोजने का आग्रह किया.
विज्ञप्ति के अनुसार असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई और नगालैंड में उनके समकक्ष टी आर जेलियांग सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द्र कायम रखने पर सहमत हुए. दोनों मुख्यमंत्री सीमा विवाद के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देश का पालन करने पर सहमत हुए. इसमें कहा गया है कि बैठक में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version