कालाधन मामलाः 300 लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर करेगा आयकर विभाग
नयी दिल्ली: आयकर विभाग विदेशों में बैंक खातों में धन जमा करने वाले करीब 300 लोगांे के खिलाफ मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरु करेगा. जिनीवा के एचएसबीसी बैंक में काला धन रखने वाले खाताधारकों की जो सूची आज उच्चतम न्यायालय को सौंपी गई है उनमें इन लोगों का भी नाम है. अधिकारियों ने कहा कि […]
नयी दिल्ली: आयकर विभाग विदेशों में बैंक खातों में धन जमा करने वाले करीब 300 लोगांे के खिलाफ मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरु करेगा. जिनीवा के एचएसबीसी बैंक में काला धन रखने वाले खाताधारकों की जो सूची आज उच्चतम न्यायालय को सौंपी गई है उनमें इन लोगों का भी नाम है. अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) से आयकर कानून की दो धाराओं के तहत पहले चरण का अभियोजन शुरु करने की अनुमति मांगी है.
उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ धारा 277 (सत्यापन में गलत बयान) तथा 276 डी (दस्तावेज प्रस्तुत करने में विफलता) के तहत मामला चलाने की अनुमति मांगी गई है, जिससे विभाग प्रवर्तन निदेशालय व सीबीआई जैसी अन्य प्रवर्तन एजेंसियां से सूचनाओं को साझा कर सके. सूत्रों ने बताया कि विभाग ने पहले ही इन खाताधारकों में कुछ से करों व जुर्माने के रुप में 200 करोड रपये की वसूली की है. इन कुछ खाताधारकों ने विदेशों में खाता रखने की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि अन्य खाताधारकों से करों व जुर्माने के रुप में 200 से 300 करोड रपये की और वसूली की जा सकती है.