अमित शाह ने बिहार और यूपी के लोगों के साथ दिया सूर्य को अर्घ्य
अहमदाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छठ पूजा के अवसर पर यहां रह रहे बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच आकर अर्घ्य दिया. इस अवसर उन्होंने इनके बीच पैठ बनाने की कवायद के तहत उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एवं ‘गंगा सफाई मिशन’ में शामिल होने की […]
अहमदाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने छठ पूजा के अवसर पर यहां रह रहे बिहार एवं उत्तर प्रदेश के लोगों के बीच आकर अर्घ्य दिया. इस अवसर उन्होंने इनके बीच पैठ बनाने की कवायद के तहत उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एवं ‘गंगा सफाई मिशन’ में शामिल होने की अपील भी की.
शाह ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने कई पहलें की हैं. उन्होंने स्वच्छ भारत एवं स्वच्छ गंगा पर विशेष जोर दिया है. देश के हर नागरिक को इन पहलों में शामिल होना चाहिए.’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘साफ-सफाई लोगों और सरकार की संयुक्त जिम्मेदारी है. स्वच्छ गंगा एवं स्वच्छ भारत की खातिर प्रतिज्ञा के लिए छठ पूजा का अवसर सबसे अच्छा है. इस साफ-सफाई से स्वास्थ्य एवं समृद्धि आएगी.’’
शाह ने कहा, ‘‘गंगा सिर्फ नदी नहीं बल्कि हमारी मां है. हमें पहल करनी होगी ताकि गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा साफ रहे. जब कभी आप लोग पूर्वांचल :पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं बिहार का क्षेत्र: जाएं तो स्वच्छ गंगा मिशन पर जोर दें.’’ यहां बिहार-गुजरात संघ द्वारा आयोजित वार्षिक छठ पूजा में भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मोदी जी की ओर से शुरु किया गया यह विशाल कार्य पूर्वांचल के लोगों की मदद से ही पूरा होगा.’’
साल 2014 के लोकसभा चुनावों के सिलसिले में भाजपा के मुख्य प्रचारक के तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिताए गए अपने दिनों को याद करते हुए शाह ने कहा, ‘‘जब मुझे भाजपा का महासचिव बनाया गया और मैं पूर्वांचल क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गया तो मुझे महसूस हुआ कि मैं अपनी ही जगह पर हूं. पूर्वांचल के लोगों द्वारा दिए गए प्यार को मैं नहीं भूल सकता.’’