वाराणसी में सात नवंबर को मोदी एक गांव को लेंगे गोद !
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं और इस दौरान वह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने क्षेत्र में एक गांव को गोद लेने की योजना पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट […]
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगले महीने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं और इस दौरान वह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अपने क्षेत्र में एक गांव को गोद लेने की योजना पर चर्चा करेंगे. इसके साथ ही वह बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे.
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल) ओम प्रकाश चौबे ने आज बताया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी सात और आठ नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ सकते हैं और उनकी यात्रा से पहले जिला प्रशासन द्वारा तमाम जरुरी योजना और सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे.’’
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से कल रात इस बारे में पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ. चौबे ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का संक्षिप्त कार्यक्रम पीएमओ से अभी प्राप्त नहीं हुआ है और इसकी प्रतीक्षा की जा रही है.’’