2जी मनी लांड्रिंग मामला : आरोप निर्धारण को कल आदेश पारित करेगी अदालत

नयी दिल्ली: एक विशेष अदालत कल 2जी घोटाले से संबद्ध मनी लांड्रिंग :पीएमएलए: मामले में आरोप निर्धारण के लिए आदेश पारित करेगी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, सांसद कनिमोई, द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल और 16 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है. विशेष सीबीआई जज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2014 9:43 PM

नयी दिल्ली: एक विशेष अदालत कल 2जी घोटाले से संबद्ध मनी लांड्रिंग :पीएमएलए: मामले में आरोप निर्धारण के लिए आदेश पारित करेगी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, सांसद कनिमोई, द्रमुक प्रमुख एम करणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल और 16 अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

विशेष सीबीआई जज ओ पी सैनी ने इससे पहले आरोप निर्धारण के लिए 31 अक्तूबर की तारीख तय की थी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 10 लोगों व नौ कंपनियों सहित 19 के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.
प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपपत्र में आरोप लगाया है कि आरोपी 200 करोड रपये के ऐसे लेनदेन में शामिल थे, जो ‘प्रामाणिक’ और ‘वास्तविक’ नहीं था. यह राजा द्वारा डीबी समूह की कंपनियांे को दिए गए दूरसंचार लाइसेंस के एवज में रिश्वत थी.

Next Article

Exit mobile version