सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में तेज गति से आ रही एक कार की टक्कर से कल रात पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरदास कामत का रिश्तेदार कथित रुप से यह कार चला रहा था. पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा गोरेगांव उपनगर में हाइपरसिटी माल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई में तेज गति से आ रही एक कार की टक्कर से कल रात पांच वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरदास कामत का रिश्तेदार कथित रुप से यह कार चला रहा था.

पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा गोरेगांव उपनगर में हाइपरसिटी माल के पास हुआ. कांग्रेस के पूर्व नगर सेवक समीर देसाई के पुत्र रौनक देसाई के वाहन ने कथित रुप से लाडो गुप्ता(पांच) को टक्कर मार दी. देसाई पूर्व केंद्रीय मंत्री कामत का रिश्तेदार है.

इस हादसे में लड़की की मौत मौके पर ही हो गई जिसके बाद रौनक ने गोरेगांव पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

रौनक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. साथ ही पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब पीकर वाहन चलाने का मामला तो नहीं हैं. इसके लिए रौनक की भी चिकित्सकीय जांच की गई है जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.

Next Article

Exit mobile version