हिमाचल के मुख्यमंत्री को किन्नौर से निकाला गया
शिमला : भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण करीब 60 घंटे से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आज सुबह वहां से निकाल लिया गया जबकि 1700 लोग अब भी विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किराए पर लिए गए […]
शिमला : भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन के कारण करीब 60 घंटे से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में फंसे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आज सुबह वहां से निकाल लिया गया जबकि 1700 लोग अब भी विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा किराए पर लिए गए एक हेलीकॉप्टर ने सुबह बारिश रूकने और मौसम साफ होने के बाद मुख्यमंत्री को वहां से निकाला. इसके अलावा कुछ वृद्ध और बीमार लोगों समेत दर्जनों लोगों को राज्य के हेलीकॉप्टर से रामपुर लाया गया.
बचाव अभियान का समन्वय कर रहे सचिव (सामान्य प्रशासन) भरत खेरा ने बताया कि राज्य के हेलीकॉप्टर को बचाव अभियान में लगा दिया गया है और सीमावर्ती पूह इलाके एवं अन्य स्थानों पर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.
उन्होंने कहा, हम प्राथमिकता के आधार पर बीमार और वृद्ध लोगों तथा पर्यटकों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. बड़ी संख्या में पर्यटकों समेत कम से कम 1700 लोग पिछले तीन दिनों से किन्नौर जिले के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं और उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
लोक कल्याण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से बड़े स्तर पर भूस्खलन के कारण हिंदुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क टापरी तक कई जगह टूट गयी है या मार्ग अवरूद्ध हो गया है. अगले दो तीन दिनों में इसका खुलना असंभव प्रतीत होता है. लोक निर्माण विभाग और सीमा सड़क संगठन के कर्मी सड़क साफ करने के लिए अतिरिक्त समय तक काम कर रहे हैं. किन्नौर जिले में कल 204 मिमी बारिश दर्ज की गई.