आयकर विभाग ने एसआरएम ग्रुप के परिसर में छापे मारे
चेन्नई : आयकर विभाग के अधिकारियों ने एसआरएम ग्रुप के शहर स्थित 25 से अधिक परिसरों में आज छापे मारे. सूत्रों ने बताया कि आज तडके छापे मारे गए लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया. एसआरएम कंपनी समूह मेडिसन परिवहन, इंजीनियरिंग निर्माण, बिजली एवं ऊर्जा प्रकाशन जैसे विविध क्षेत्रों में फैली हैं और अन्य संस्थाओं […]
चेन्नई : आयकर विभाग के अधिकारियों ने एसआरएम ग्रुप के शहर स्थित 25 से अधिक परिसरों में आज छापे मारे.
सूत्रों ने बताया कि आज तडके छापे मारे गए लेकिन उन्होंने इसका कारण नहीं बताया. एसआरएम कंपनी समूह मेडिसन परिवहन, इंजीनियरिंग निर्माण, बिजली एवं ऊर्जा प्रकाशन जैसे विविध क्षेत्रों में फैली हैं और अन्य संस्थाओं के अलावा एक विश्वविद्यालय भी चला रहा है.