मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों में आत्मविश्वास बढ़ाः शाह

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व में भारत की नेतृत्व क्षमता के प्रति विश्वास बढा है. शाह ने आज यहां प्रदेश भाजपा द्वारा नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर आयोजित कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2014 1:47 PM
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद केवल देश ही नहीं बल्कि विश्व में भारत की नेतृत्व क्षमता के प्रति विश्वास बढा है.
शाह ने आज यहां प्रदेश भाजपा द्वारा नगरीय निकायों के चुनावों को लेकर आयोजित कार्यकर्ता संकल्प अधिवेशन में कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश में नई शुरुआत हुई है और लोगों में आत्मविश्वास बढा है.
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के दस साल के कार्यकाल के दौरान देश के भविष्य पर सवाल उठ खडे हुए थे लेकिन मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के चार माह बाद ही लोगों को विश्वास हो गया है कि भारत में नेतृत्व की क्षमता है. उन्होंने कहा कि मोदी विश्व के जिन-जिन देशों में गये वहां देश को सम्मान मिला है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव परिणाम ने भी दिखा दिया है कि मोदी का विश्वास जन-जन में बढा है. उन्होंने कहा कि म.प्र में भाजपा ने पिछले 11 सालों में पराजय को पीछे धकेल दिया है और अब देश में भी भाजपा की विजय की शुरुआत हो गई है और झारखंड एवं जम्मू कश्मीर में भी भाजपा सरकार बनायेगी.

Next Article

Exit mobile version