संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. सत्र 24 से शुरू हो कर 23 दिसंबर तक चलेगा. आधिकारिक तौर पर आज इस बात की घोषणा की गई. लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, सोलहवीं लोकसभा का तीसरा सत्र सोमवार, 24 नवंबर से शुरु होगा. इसमें कहा गया […]
नयी दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से शुरु होने जा रहा है. सत्र 24 से शुरू हो कर 23 दिसंबर तक चलेगा. आधिकारिक तौर पर आज इस बात की घोषणा की गई.
लोकसभा सचिवालय की विज्ञप्ति के अनुसार, सोलहवीं लोकसभा का तीसरा सत्र सोमवार, 24 नवंबर से शुरु होगा. इसमें कहा गया कि सरकार के काम-काज की अनिवार्यता को देखते हुए इस सत्र के मंगलवार, 23 दिसंबर तक चलने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर और झारखंड में विधानसभा चुनाव शुरू होने से एक दिन पहले संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा और मतगणना के दिन तक चलेगा. इस दौरान सरकार का विधायी कार्य का बड़ा एजेंडा है. महीने भर चलनेवाले संसद के इस सत्र की कुल 22 बैठकें होंगी. इसमें चार दिन गैर सरकारी कामकाज के लिए निर्धारित किये गये हैं. पिछले पांच शीतकालीन सत्र में हुई 22 बैठकों के आधार पर ये तिथियां तय की गयी हैं.
एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि राज्यसभा में 59 और लोकसभा में आठ विधेयक लंबित हैं. सरकार इनमें से कम से कम 30-35 विधेयकों को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी. इस साल मई में नरेंद्र मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद संसद का यह दूसरा प्रमुख सत्र है. लोकसभा में सदस्यों के बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिये जाने को लेकर लंबे समय से हो रही प्रतीक्षा शीतकालीन सत्र के पहले समाप्त हो जाने की संभावना है.