मैं कर्मचारी विरोधी नहीं:दिग्विजय
भोपाल :भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पर झूठ बोलने का प्रशिक्षण लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे कर्मचारी विरोधी कभी नहीं रहे लेकिन उनकी छवि कर्मचारी विरोधी बनाई गई. सिंह ने कल शाम यहां इंडियन नेशनल इलेक्टरीसिटी वर्कस फेडरेशन .इंटक. के प्रांतीय सम्मेलन को […]
भोपाल :भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पर झूठ बोलने का प्रशिक्षण लेने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा है कि वे कर्मचारी विरोधी कभी नहीं रहे लेकिन उनकी छवि कर्मचारी विरोधी बनाई गई.
सिंह ने कल शाम यहां इंडियन नेशनल इलेक्टरीसिटी वर्कस फेडरेशन .इंटक. के प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और आरआरएस द्वारा झूठ बोलकर उनकी छवि कर्मचारी विरोधी बना दी गई थी. उन्होने कहा कि आरएसएस और भाजपा के लोगों को झूठ बोलने का प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्होने कहा कि वर्ष 2003 में भाजपा ने सत्ता पाने के लिये उनके बारे में झूठ फैलाया और कर्मचारी मुझसे नाराज हो गये तथा यही पार्टी की हार का एक मुख्य कारण बन गया.
सिंह ने दावा किया कि उन्होने हमेशा कर्मचारियों की भलाई के बारे में सोचा और उनके कल्याण की दिशा में कार्य कर मंहगाई भत्ते को कभी डूबने नहीं दिया. कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उसकी कथनी और करनी में फर्क है. उन्होने कहा कि सरकार वादे तो बहुत करती है लेकिन वह उसे पूरे नहीं करती है.