किसी भी जांच के लिये तैयार हूं:राजा भैया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिये तैयार हैं. राजा भैया ने गत दो मार्च को हुए पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक हत्याकांड मामले में यहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक हत्याकांड मामले में आरोपी पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आज कहा कि वह किसी भी तरह की जांच के लिये तैयार हैं.

राजा भैया ने गत दो मार्च को हुए पुलिस उपाधीक्षक जियाउल हक हत्याकांड मामले में यहां सीबीआई की विशेष अदालत में पेशी से पहले संवाददाताओं से कहा ‘‘मैंने कभी अपना बयान नहीं बदला और मुङो किसी बात की कोई फिक्र नहीं है. अगर सीबीआई को लगता है कि मेरा पॉलीग्राफ परीक्षण जरुरी है तो मैं इसके लिये तैयार हूं.’’ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सच सामने आये.

पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने गत छह जून को विशेष न्यायाधीश (सीबीआई) मिर्जा जीनत की अदालत में मामले के आरोपी प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नारको परीक्षण कराने की इजाजत मांगी थी. गौरतलब है कि गत दो मार्च की रात को कुंडा पुलिस क्षेत्र के बलीपुर गांव के प्रधान नन्हे यादव की हत्या के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक जिया-उल-हक की भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

हक की पत्नी परवीन की तहरीर पर इस मामले में राजा भैया के खिलाफ हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. राज्य सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. जांच के दौरान सीबीआई ने राजा भैया से पिछले महीने कई दौर में लम्बी पूछताछ की थी.

Next Article

Exit mobile version