70 वर्ष की आयु के बाद मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता
बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि वह 70 वर्ष की उम्र पार करने के बाद चुनाव नहीं लड़ना चाहते. सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं पांच साल बाद 70 वर्ष का हो जाउंगा. मैं उसके बाद चुनाव नहीं लड़ना चाहता.’’ हालांकि सिद्धरमैया ने कहा कि वह 70 वर्ष की […]
बेंगलूर : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने आज कहा कि वह 70 वर्ष की उम्र पार करने के बाद चुनाव नहीं लड़ना चाहते. सिद्धरमैया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं पांच साल बाद 70 वर्ष का हो जाउंगा. मैं उसके बाद चुनाव नहीं लड़ना चाहता.’’ हालांकि सिद्धरमैया ने कहा कि वह 70 वर्ष की आयु के बाद भी सार्वजनिक जीवन और राजनीति में सक्रिय रहेंगे.
सिद्धरमैया की मुख्यमंत्री बनने की लंबे समय पुरानी इच्छा उस समय पूरी हो गई थी जब उन्होंने 13 मई को इस पद की शपथ ग्रहण की. सिद्धरमैया जब जनता परिवार के सदस्य थे तब दो बार मुख्यमंत्री बनने का मौका उनके हाथ से निकल गया था. वह सात वर्ष पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे और पांच मई को राज्य विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद उनकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पूरी हो गई.