केदारनाथ मंदिर में दरार!

नयी दिल्ली : मूसलधार बारिश की वजह से उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में मलबा घुसने और इसमें दरार पड़ने की खबर है. केदारनाथ में तैनात पीएसी के 40 जवानों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर स्थित रामबाड़ा में कुछ नजर नहीं आ रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:50 PM

नयी दिल्ली : मूसलधार बारिश की वजह से उत्तराखंड स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर में मलबा घुसने और इसमें दरार पड़ने की खबर है.

केदारनाथ में तैनात पीएसी के 40 जवानों से भी संपर्क नहीं हो पा रहा है. प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर स्थित रामबाड़ा में कुछ नजर नहीं आ रहा. मौसम खराब होने की वजह से आधे घंटे तक बचाव अभियान रुका रहा. हेलीकॉप्टर के जरिये यात्रियों को केदारनाथ से गुप्ताकाशी और फाटा ले जाया जा रहा है.

उत्तराखंड धीरे-धीरे बाढ़ के अब तक के सबसे बड़े कहर की चपेट में आ गया है. केदारनाथ से लौट रहे चश्मदीदों के मुताबिक वहां जबरदस्त तबाही हुई है. इस बार बादल फटने से हुई जबरदस्त बारिश का कहर केदारनाथ पर टूटा है. हाल ये है कि केदारनाथ के पास रामबाड़ा बाजार पूरी तरह बह गया है. चश्मदीदों का दावा है कि केदारनाथ मंदिर का मुख्य द्वार भी पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया है.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि लोग सो रहे थे, कुछ पूजा कर रहे थे, घूम रहे थे तभी अचानक बहुत भारी मात्रा में पीछे से पत्थर, मलबा, पानी आया. ये इतनी तेजी से आया कि कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वे मलबे की चपेट में आ गए. ये मलबा बीच-बाजार से गुजरा. सिर्फ मंदिर दिख रहा है बाकी पीछे के होटल, लॉज, मंदिर का मुख्य द्वार सब पानी में बह गए. कई लोग मलबे के नीचे दबे और उनके बचने की कोई संभावना नहीं लगती.

चश्मदीदों का दावा है कि केदारनाथ मंदिर के अलावा यहां कुछ नहीं बचा है. केदारनाथ में हुई तबाही का आकलन अभी तक नहीं किया जा सका है. केदारनाथ के बाद गौरीकुंड में भी भारी तबाही हुई है. केदारनाथ, गौरीकुंड और रामबाड़ा में जान-माल का कितना नुकसान हुआ है. इसका अंदाजा भले ही अभी नहीं लग पाया हो लेकिन यहां भारी तबाही हुई है. इससे कोई इनकार नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version