लैपटॉप थमाएगा अन्य दलों को झुनझुना:अखिलेश
लखनऊ:सरकार की लैपटॉप योजना को विपक्ष द्वारा झुनझुना बताया जाना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खल गया है. मंगलवार को हमीरपुर में मुख्यमंत्री कहा कि सपा सरकार की जिस लैपटॉप योजना को विपक्षी दल (बसपा) झुनझुना बता रहे हैं, उसे (लैपटॉप) पाने वाले युवा आगामी लोकसभा चुनावों में लैपटॉप योजना की आलोचना करने वाले दलों को […]
लखनऊ:सरकार की लैपटॉप योजना को विपक्ष द्वारा झुनझुना बताया जाना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को खल गया है. मंगलवार को हमीरपुर में मुख्यमंत्री कहा कि सपा सरकार की जिस लैपटॉप योजना को विपक्षी दल (बसपा) झुनझुना बता रहे हैं, उसे (लैपटॉप) पाने वाले युवा आगामी लोकसभा चुनावों में लैपटॉप योजना की आलोचना करने वाले दलों को झुनझुना पकड़ा देगें. मुख्यमंत्री के अनुसार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बुलन्दियों पर पहुंचने के लिए लैपटॉप आवश्यक है, इसीलिए सपा सरकार ने छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप देना का वायदा किया था. जिसे उनकी सरकार ने पूरा किया है. मुख्यमंत्री ने यह दावा भी किया कि सपा सरकार चुनावी घोषणापत्र के अपने सभी वायदे पूरे करेगी.
हमीरपुर के राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समारोह में सात हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित किए जाने के दौरान मुख्यमंत्री ने यह दावा किया. मुख्यमंत्री ने 50 छात्र-छात्राओं को खुद लैपटॉप दिए.
इस दरमियान मुख्यमंत्री ने सूबे में में बिजली की खराब स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि बिजली आपूर्ति की खराब स्थिति के लिए पूर्व की बसपा सरकार के साथ ही केंद्र की यूपीए सरकार जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री के अनुसार पूर्व की बसपा सरकार ने सबसे ज्यादा बिजली विभाग को लूटा था, बिजली विभाग 25 हजार करोड़ के घाटे में था, पर बसपा सरकार ने चिंता नहीं की. अब केंद्र सरकार राज्य की बिजली उत्पादन बढ़ाने के लिए कोयला नहीं दे रहा है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कोयला मिल जाए तो बिजली कारखाने और तेजी से स्थापित हो सकेंगे. अभी जो बिजली कारखाने चल रहे हैं, वह मुलायम सिंह यादव की सरकार के दौरान लगे थे. सौर ऊर्जा पर भी सरकार नीति बना रही है. बेरोजगारी भत्ते से पता चल रहा है कि पूर्ववर्ती सरकार में बेरोजगारी किस कदर थी, क्योंकि तब आंकड़े नहीं थे, अब आंकड़ों से तस्वीर साफ हो रही है.
लैपटॉप को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि लैपटॉप छात्र-छात्राओं की आगे की पढ़ाई में मददगार साबित होगा और सपनों को साकार रूप देगा. पढ़ाई में बदलाव ही उन्हें प्रगति के पथ पर ले जाएगा. शिक्षक पढ़ाई के प्रति और गंभीर हों. इस दौरान उन्होंने अफसरों को चेताया कि कुछ अफसरशाही जनता को परेशान कर रही है. ऐसे अफसरों को मुख्यमंत्री ने जल्द ही सबक सिखाने की घोषणा मंच से की. उन्होंने यह भी कहा कि बुंदेलखंड से उनकी सरकार में भले ही कोई मंत्री नहीं बना है, परन्तु सरकार यहां विकास कार्य कराने में सुस्ती नहीं बरत रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड के स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की कमी जरूर चिंता का विषय है, चिकित्सकों के रिक्त पद जल्दी ही सरकार भरेगी.
!!राजेन्द्र कुमार!!