कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व राहुल को सौंप देना चाहिए : दिग्विजय
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनकी लीडरशिप को चुनौती देने वाला कांग्रेस में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर चाहें तो संगठन में नयी जान फूंक सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस […]
नयी दिल्ली : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनकी लीडरशिप को चुनौती देने वाला कांग्रेस में कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर चाहें तो संगठन में नयी जान फूंक सकते हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व राहुल को सौंप देना चाहिए और सोनिया गांधी को मेंटर(मार्गदर्शक) की भूमिका निभानी चाहिए. दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा कि देश को भली-भांति समझने के लिए उन्हें भारत यात्रा करनी चाहिए.
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाये जा रहे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को 50 सीट पर नसीब नहीं हुई थी, कांग्रेस का अबतक का यह सबसे खराब प्रदर्शन था. इस हार से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई बार कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठा चुके हैं.