22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवसेना ने दी सलाह, जनता को हल्के में न ले सरकार, आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करें

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का रिश्ता अब एक नया रूप ले रहा है. चुनाव पूर्व उनके बीच जो अलगाव हुआ था वह अब समाप्त सा प्रतीत हो रहा है. कल नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में जब उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, तो ऐसा लगा कि अब सब कुछ […]

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना का रिश्ता अब एक नया रूप ले रहा है. चुनाव पूर्व उनके बीच जो अलगाव हुआ था वह अब समाप्त सा प्रतीत हो रहा है. कल नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में जब उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी के साथ पहुंचे, तो ऐसा लगा कि अब सब कुछ ठीक हो गया है.

लेकिन अभी बातचीत का सिलसिला जारी है. शिवसेना सरकार में शामिल होगी या नहीं इस बात को अगर दरकिनार भी कर दिया जाये, तो आज एक महत्वपूर्ण बात हुई है. शिवसेना ने महाराष्ट्र के नये मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को आगाह किया कि वह लोगों को हल्के तौर पर न लें और सलाह दी कि वह आम आदमी की उम्मीदों को पूरा करें.

शिवसेना के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा गया है, ह्यनयी सरकार उस नवविवाहित महिला की तरह है जो शुरु में अपनी सास को खुश करने के जतन करती है. इस मामले में सास हैं महाराष्ट्र के लोग.

आप लोगों को हल्के तौर पर नहीं नहीं ले सकते. जब आप गलती करेंगे तो उनके पास आपके कान खींचने की ताकत है. शिवसेना ने भगवा दलों के मध्य पुनर्मिलन के संकेतों के बीच कहा कि यह पहला पाठ है जो नयी सरकार को सीखना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें