17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाधन मामला :पूर्व मंत्री परनीत कौर का नाम कोर्ट को दी गयी लिस्‍ट में शामिल

नयी दिल्ली : सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई 627 लोगों के नामों की सूची में यूपीए सरकार में मंत्री रहीं परनीत कौर का भी नाम है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट को सील बंद लिफाफे में दिए गये नामों में परनीत कौर का भी […]

नयी दिल्ली : सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट को सौंपी गई 627 लोगों के नामों की सूची में यूपीए सरकार में मंत्री रहीं परनीत कौर का भी नाम है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार सुप्रीम कोर्ट को सील बंद लिफाफे में दिए गये नामों में परनीत कौर का भी नाम है.

परनीत कौर के नाम के कयास पहले से ही लगाये जा रहे थे. परनीत यूपीए सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुकीं हैं. पंजाब के पूर्व सीएम और लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता सांसद कैप्टन अमरिंदर कौर की पत्नी प्रणीत पहले ही स्विस बैंक में किसी खाते से इनकार कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले कौर ने सोमवार को कहा था कि मैं स्वीकार करती हूं कि 2011 में मुझे ऐसा नोटिस मिला था. मैंने उसका जवाब दिया था, जिसमें इस तरह के आरोप को गलत बताया था. इससे पहले काला धन मामले में कांग्रेस पर वित्त मंत्री अरुण जेटली हमला कर चुके हैं.

सरकार द्वारा खुलासा किए गए नामों में डाबर समूह के प्रमोटर परिवार के सदस्य प्रदीप बर्मन, राजकोट के सोना-चांदी कारोबारी पंकज चिमनलाल लोढिया और गोवा की खनन कंपनी टिंबलो प्राइवेट लिमिटेड तथा इसकी निदेशक राधा सतीश टिंबलो, चेतन एस. टिंबलो, रोहन एस. टिंबलो, अन्ना सी. टिंबलो और मलिका आर. टिंबलो के नाम शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें