पीएम कार्यालय की तर्ज पर महाराष्‍ट्र में फडणवीस के कार्यालय का होगा कायाकल्‍प

मुंबई: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री का पदभार संभालते ही कामकाज की गति तेज करने एवं बेहतर कुशलता सुनिश्चि करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर ही अपने कार्यालय का कायाकल्‍प करने का निश्‍चय किया है. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के रूप में सपथ लेने के एक दिन के बाद ही उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2014 4:07 PM

मुंबई: महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देंवेद्र फडणवीस ने मुख्‍यमंत्री का पदभार संभालते ही कामकाज की गति तेज करने एवं बेहतर कुशलता सुनिश्चि करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर ही अपने कार्यालय का कायाकल्‍प करने का निश्‍चय किया है.

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के रूप में सपथ लेने के एक दिन के बाद ही उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रधानमंत्री कार्यालय की तर्ज पर विकसित करने की प्रक्रिया में लग गया हूं. चुनिंदा नौकरशाहों का एक दल मंत्रियों की ऐसे मामलों में सहायता करेगा जिनमें वे अपने निर्धारित काम नहीं कर पा रहे होंगे.’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय को मजबूत बनाने से बाधाएं दूर होंगी तथा जब नौकरशाह मंत्रियों की मदद को आगे आयेंगे तो लंबित कामों का बोझ घटेगा.
स्थानीय निकाय कर खत्म करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह वैट पर कारोबार कर शुरु करने पर विचार कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय निकाय खत्म करने का वादा किया था.

Next Article

Exit mobile version