14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरियाणा में खट्टर ने की स्वच्छ अभियान की शुरुआत

चंडीगढ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में आज ‘स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील की कि इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं और इसे सफल बनाएं. हरियाणा राज्य के 49वें स्थापना दिवस पर फरीदाबाद में अभियान की शुरुआत करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘स्वच्छता को हमें अपने […]

चंडीगढ : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में आज ‘स्वच्छ हरियाणा स्वच्छ भारत’ अभियान की शुरुआत की और लोगों से अपील की कि इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएं और इसे सफल बनाएं.
हरियाणा राज्य के 49वें स्थापना दिवस पर फरीदाबाद में अभियान की शुरुआत करते हुए खट्टर ने कहा, ‘‘स्वच्छता को हमें अपने स्वभाव का हिस्सा बनाना होगा ताकि अभियान को पूरी तरह सफल बना सकें. लोगों को अभियान में बहुमूल्य योगदान देना चाहिए. हमें ऐसा समाज बनाना होगा जहां अपराध, नशा और लत की कोई जगह नहीं हो.’’ मुख्यमंत्री ने राज्य के सांसदों से अपील की कि संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत उन्हें शौचालयों के निर्माण पर ज्यादा खर्च करना चाहिए.
स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर देते हुए खट्टर ने नगर निगमों, निगम परिषदों, नगरपालिकाओं, शहरी परिषदों और ग्रामीण क्षेत्रों के संबंधित निकायों को निर्देश दिया कि बीमारी पैदा होने से रोकने के लिए रोजाना कचरा उठाया जाए. उन्होंने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत 2019 तक ग्रामीण हरियाणा के हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए हमने फरीदाबाद से अभियान चलाया.’’ खट्टर ने अभियान के लिए वेब पोर्टल भी जारी किया जिस माध्यम से लोग राज्य के सभी 21 जिलों में अभियान की प्रगति का जायजा ले सकेंगे. अभियान को बेहतर बनाने के लिए वे सुझाव भी भेज सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें