बेंगलूरु : शहर के एक निजी स्कूल के प्रधानाध्यापक और निदेशक को विद्यालय परिसर में छह साल की बच्ची के साथ कथित रुप से हुए यौन उत्पीडन के मामले में आज गिरफ्तार किया गया है. वहीं दूसरी ओर सरकार ने बच्चों से संबंधित सुरक्षा नियमों के साथ खिलवाड करने पर प्रबंधनों के खिलाफ कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने कहा कि कैम्ब्रिज स्कूल के इन दोनों लोगों को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, विद्यालय परिसर में बच्ची के साथ 28 और 29 अक्तूबर को दो बार यौन उत्पीडन होने के मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले हिन्दी शिक्षक जयशंकर को अपराध स्वीकार करने के बाद कल गिरफ्तार किया गया था.
शहर के विभिन्न निजी स्कूलों में बच्चियों के साथ हो रहे यौन उत्पीडन के मामलों को देखते हुए बेंगलूरु पुलिस ने हाल ही में शिक्षण संस्थानों में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए सुरक्षा दिशा-निर्देश जारी किए हैं.