समलैंगिकों पर रिजिजू ने कहा, सबको बराबरी का अधिकार
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज समलैंगिकों के अधिकारों की पैरवी की, हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनका निजी विचार है. रिजिजू ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि मैं नीति पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन यह मेरी निजी राय है कि हर किसी को बराबरी का अधिकार क्यों नहीं […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने आज समलैंगिकों के अधिकारों की पैरवी की, हालांकि उन्होंने कहा कि यह उनका निजी विचार है. रिजिजू ने कहा, ‘‘आप जानते हैं कि मैं नीति पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन यह मेरी निजी राय है कि हर किसी को बराबरी का अधिकार क्यों नहीं मिलना चाहिए.’’ वह बसंत विहार स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत कर रहे थे.