जमात उद दावा को मिली मदद का मुद्दा उठाएगा भारत
नयी दिल्ली: भारत ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बजट में जमात उद दावा को जारी की गई राशि का मुद्दा इस्लामाबाद के समक्ष उठाया जाएगा. वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के इस मुखौटा संगठन को बजट में से छह करोड़ […]
नयी दिल्ली: भारत ने कहा कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बजट में जमात उद दावा को जारी की गई राशि का मुद्दा इस्लामाबाद के समक्ष उठाया जाएगा.
वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के इस मुखौटा संगठन को बजट में से छह करोड़ दस लाख से अधिक की राशि जारी की गई है.
जमात उद दावा को जारी इस राशि से जुड़े प्रश्नों के जवाब में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में राज्य सरकार क्या कर रही है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हमारे संज्ञान में जो कुछ भी आया है और हमारी सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को पाकिस्तान की संघीय सरकार के समक्ष उठाया जाएगा’’ .
एक टीवी चैनल से उन्होंने कहा, ‘‘आप इस पर भरोसा रखें कि हमारी सुरक्षा से जुड़े मसलों पर हम आंख मूंदे नहीं रहेंगे इसे उचित ढंग से संज्ञान में लाया जाएगा’’ .उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि पाकिस्तान इस पर जरुरी कदम उठाएगा.
उन्होंने कहा, ‘‘हमें तुरंत निष्कर्ष नहीं निकालना चाहिए हमें उनसे सकारात्मक संकेत मिले हैं. देखना होगा कि वे इसे ठोस कदम में कैसे बदलते हैं.’’