आलोक कुमार ने संभाला सीवीसी सचिव पद का कार्यभार

नयी दिल्ली : वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अलोक कुमार ने देश की शीर्ष भ्रष्टाचार-रोधी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सचिव के रुप में कार्यभार संभाल लिया है. असम-मेघालय कैडर के वर्ष 1984 बैच के अधिकारी कुमार को कार्मिक मंत्रालय के तहत संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. यह अतिरिक्त प्रभार उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 10:43 AM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अलोक कुमार ने देश की शीर्ष भ्रष्टाचार-रोधी संस्था केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सचिव के रुप में कार्यभार संभाल लिया है.

असम-मेघालय कैडर के वर्ष 1984 बैच के अधिकारी कुमार को कार्मिक मंत्रालय के तहत संयुक्त सचिव (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. यह अतिरिक्त प्रभार उन्हें अपना कार्यकाल पूरा होने तक या किसी नये व्यक्ति की इस पद पर नियुक्ति तक संभालना होगा.

प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने केंद्र में कुमार की प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल को 13 दिसंबर 2014 के बाद तीन माह के लिए और बढा दिया है. कुमार ने सीवीसी सचिव के रुप में शुक्रवार को पदभार संभाला.

असम-मेघालय कैडर के वर्ष 1980 बैच के आइएएस अधिकारी केडी त्रिपाठी को 24 सितंबर को सार्वजनिक उपक्रम विभाग में सचिव बनाये जाने के बाद सीवीसी में नियुक्ति जरुरी हो गई थी. त्रिपाठी एक अक्तूबर से सीवीसी सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version