गंगा सफाई अभियान : प्रदूषण स्रोत की पहचान के लिए 25 विशेष दल का गठन
नयी दिल्ली : गंगा सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने इसके लिए 25 लोगों की एक विशेष दलों का गठन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंगा की सफाई की प्रमुख परियोजना को आगे बढ़ाते हुए केंद्र 25 विशेष दलों का गठन कर रहा है, जो इस पवित्र नदी के प्रदूषण के […]
नयी दिल्ली : गंगा सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार ने इसके लिए 25 लोगों की एक विशेष दलों का गठन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंगा की सफाई की प्रमुख परियोजना को आगे बढ़ाते हुए केंद्र 25 विशेष दलों का गठन कर रहा है, जो इस पवित्र नदी के प्रदूषण के स्रोतों की जांच करेंगे ताकि इनके अनुरुप ही आगे की कार्यवाही की जा सके.
जल संसाधन मंत्रालय की विभिन्न शाखाओं से लिए गए ये दल नदियों के विभिन्न नालों की जांच सर्दियों में करेंगे क्योंकि तब ग्लेशियरों से कोई जल-बहाव नहीं होता. इससे इन्हें उद्योगों एवं अन्य प्रदूषक कारकों के स्रोतों की पहचान करने का पर्याप्त अवसर मिल जाएगा.
सूत्रों ने कहा कि यह अभ्यास उन सभी राज्यों में किया जाएगा, जहां से होकर गंगा बहती है. इस अभ्यास के गर्मियों की शुरुआत से पहले पूरा होने की संभावना है. एक अधिकारी ने कहा, उदाहरण के तौर पर ये दल आंकडे तैयार करने के लिए कानपुर में पांच या छह नालों की जांच करेंगे. इससे हमें शोधन संयंत्रों की जरुरत से जुड़ी योजना बनाने में मदद मिलेगी.