केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की, कहा, मोदी बहुत अच्छे वक्ता हैं

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ की है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी एक बहुत अच्छे वक्ता हैं और उन्होंने सभी को बिल्कुल सही संदेश दिया है. उन्‍होंने तारीफ के साथ-साथ उनकी आलोचना भी की है. उन्‍होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2014 1:53 PM

नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर तारीफ की है. केजरीवाल ने कहा कि मोदी एक बहुत अच्छे वक्ता हैं और उन्होंने सभी को बिल्कुल सही संदेश दिया है. उन्‍होंने तारीफ के साथ-साथ उनकी आलोचना भी की है. उन्‍होंने कहा कि मोदी वक्‍ता तो सही है, लेकिन वायदों को पूरा करने की उनकी रफ्तार बेहद धीमी है.

केजरीवाल ने यह भी कहा कि एक प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी ने देश में पिछले पांच महीनों में कुछ सकारात्मकता लाने का काम किया है लेकिन, यह केवल समय ही बताएगा कि लोगों की उम्मीदें पूरी होंगी अथवा नहीं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा , वह (मोदी) एक बहुत अच्छे वक्ता हैं और उन्होंने बिल्कुल सही बातें बतायी हैं, लेकिन वायदों को पूरा करने की कवायद बेहद धीमी है. इसलिए देखते हैं आगे क्या होता है.

आप नेता ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीटी से मोदी को चुनौती पेश की थी जिसमें वे असफल रहे थे. केजरीवाल ने राजग सरकार के अपने चुनावी वायदों को पूरा करने में असफल रहने की आलोचना करते हुए कहा कि देश की जनता अभी भी बदलाव को तरस रही है. हालांकि उन्होंने कहा कि लोगों की उम्मीदें अब तक खत्म नहीं हुई हैं.

केजरीवाल ने कहा, उन्होंने (राजग ने) लोगों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं लेकिन वायदों को पूरा करने की उनकी कवायद बेहद धीमी है. लोगों की उम्मीदें अभी भी खत्म नहीं हुई हैं, वह अभी भी जिंदा हैं. लोगों का अब भी मानना है कि चीजें जरुर बदलेंगी. लेकिन सभी का यही कहना है कि अब तक कुछ नहीं हुआ है. पिछले साल दिसंबर में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व में आप को जबरदस्त सफलता मिली थी.

Next Article

Exit mobile version