16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआरसीटीसी पर ऐसे तेजी से बुक करायें तत्काल टिकट

नयी दिल्ली : रेलवे के बुकिंग काउंटर पर और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर दोनों जगहों पर तत्काल टिकट लेना बहुत मुश्किल होता है. रेलवे के बुकिंग काउंटर पर जहां आपको लंबी कतार व धक्कामुक्की का सामना करना पड़ता है, वहीं तत्काल टिकट के समय आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. […]

नयी दिल्ली : रेलवे के बुकिंग काउंटर पर और आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर दोनों जगहों पर तत्काल टिकट लेना बहुत मुश्किल होता है. रेलवे के बुकिंग काउंटर पर जहां आपको लंबी कतार व धक्कामुक्की का सामना करना पड़ता है, वहीं तत्काल टिकट के समय आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर हैवी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. जिस कारण अकसर लोग तय समय में टिकट नहीं ले पाते. उस पर दलालों की दलाली लोगों को परेशान कर देती है. पर, कुछ बातों का ध्यान रख कर अगर आइआरसीटीसी पर तत्काल टिकट बुक करायें, तो आप परेशानी से बच सकते हैं और घर बैठे टिकट बुक करा कर सफर कर सकते हैं.
जब भी आपको आइआरसीटीसी पर टिकट लेना हो तो ये चीजें पास रख लें – पहचान पत्र (जैसे, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पेन कार्ड), बैंक अकाउंट नंबर, इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा, ऑनलाइन बैंक आइडी नंबर, ऑनलाइन बैंक पासवर्ड. साथ ही टिकट लेने से पहले आप यात्र का स्थान, ट्रेन का नाम व नंबर, यात्र करने वाले लोगों की संख्या, यात्रियों के बारे में जानकारी भी पक्की कर लें.
आप आइआरसीटीसी की वेबसाइट से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जरूर रखें. साथ ही उसका लॉगिन, आइडी व पासवर्ड याद रखें, ताकि आप वेबसाइट पर तुरंत उसे ऑपरेट कर सकें. अगर आपको यह याद नहीं है, तो टिकट बुक कराते समय इसे कागज पर लिख कर सामने रख लें और टिकट बुक हो जाने के बाद फाड़ कर फेंक दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें