हरियाणा विधानसभा का सत्र कल से शुरु होगा
चंडीगढ: हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र कल से शुरु होगा जिसमें पहले दिन 90 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे.भाजपा ने पहली बार अपने बूते राज्य में सरकार बनायी है जहां 90 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा ने जबर्दस्त जीत दर्ज करते हुए 47 सीटें जीती. पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर निर्वाचित सदस्य के रुप […]
चंडीगढ: हरियाणा विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र कल से शुरु होगा जिसमें पहले दिन 90 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे.भाजपा ने पहली बार अपने बूते राज्य में सरकार बनायी है जहां 90 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा ने जबर्दस्त जीत दर्ज करते हुए 47 सीटें जीती.
पहली बार मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर निर्वाचित सदस्य के रुप में विधानसभा में प्रवेश करेंगे. आरएसएस के नेता रहे 60 वर्षीय खट्टर करनाल सीट से पहली बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
खट्टर की तरह ही कई विधायक पहली बार विधायक चुने गए हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रोहतक जिले में गढी संपला किलोई सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. वह दो बार राज्य के मुख्यमंत्री रहे. हुड्डा विपक्ष की सीट पर कांग्रेस और इंडियन नेशनल लोक दल के सदस्यों के बीच बैठेंगे.
इस लघु सत्र में 90 विधायक शपथ लेंगे साथ ही राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे और कुछ अन्य कामकाज होंगे.कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कैथल के विधायक और पूर्व मंत्री रणदीप सिंह सूरजेवाला कांग्रेस विधायक दल के नेता की दौड में आगे चल रहे हैं.मुख्य विपक्षी पार्टी इनेलो ने इलेनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला को विधान सभा में अपना नेता चुना है.