नरेंद्र की राह पर चले देवेन्द्र
मुंबई : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर नजर डालने से पता चलता है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अधिकतम शासन एवं न्यूनतम सरकार प्रदान करने के अपने वादे के प्रति गंभीर हैं. विभिन्न मंत्रियों को जो विभाग आवंटित किए गए हैं वे एक दूसरे से संबंधित हैं, ताकि कामकाज में परस्पर तालमेल बना रहे.उदाहरणस्वरुप […]
मुंबई : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में विभागों के बंटवारे पर नजर डालने से पता चलता है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अधिकतम शासन एवं न्यूनतम सरकार प्रदान करने के अपने वादे के प्रति गंभीर हैं.
विभिन्न मंत्रियों को जो विभाग आवंटित किए गए हैं वे एक दूसरे से संबंधित हैं, ताकि कामकाज में परस्पर तालमेल बना रहे.उदाहरणस्वरुप स्कूल एवं उच्च शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग एक ही मंत्री विनोद तावडे को दिए गए हैं. पहले इन विभागों के अलग अलग मंत्री थे.
तावडे ने कहा कि उन्हें मानव संसाधन विकास विभाग का प्रभार दिया गया है. पहले राज्य में ऐसे विभाग की अवधारणा नहीं थी.इसी तरह जनजातीय विकास और सामाजिक विकास विभागों का कामकाज अब दो मंत्रियों के बजाय एक के मंत्री संभालेंगे.
एक नौकरशाह ने बताया कि यह व्यवस्था मंत्रिमंडल के अगले विस्तार तक के लिए है लेकिन नई पहल तालमेल वाला है तथा इससे ज्यादा प्रभावोत्पादक तरीके से उर्जा एवं संसाधन पर बल दिया जाएगा.
राजस्व एवं कृषि विभाग वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे को प्रदान किया गया है. खडसे पशुपालन, डेयरी विकास और मात्स्यिकी का भी कामकाज देखेंगे. ये सभी विभाग आपस में जुडे हैं.
सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि फडणवीस ने गृह विभाग अपने पास रखा है. मंत्रियों की संख्या 10 रखकर उन्होंने भाजपा के पूर्व सहयोगी शिवसेना के लिए यह आस छोड दी है कि नयी व्यवस्था मं पूर्व सहयोगी के साथ मिलकर काम करने की गुंजाईश होगी. इसी बीच शपथ ग्रहण समारोह के खचीर्ले होने की आलोचना के बाद फडणवीस ने मितव्यता अपनाते हुए सरकारी विमान के बजाय इकोनामी क्लास से नागपुर का सफर किया.