11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर के राजौरी में बस पलटने से 17 लोग घायल, एमपी में ट्रक से टक्कर के बाद कार सवार की मौत

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक बस के पलट जाने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पंजाब में भी बस पलटने से चार यात्री घायल हुए है. जबकि एमपी में ट्रक-कार की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गय है.

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आज यानी सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक बस के पलट जाने से यह दुर्घटना हुई. हादसे में कम से कम 17 लोग घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. यह सड़क हादसा जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट ब्लॉक के तारकुंडी गांव के पास हुआ. गति में आ रही यात्री बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ. जिसमें 17 लोग घायल हुए है.

पंजाब से भी एक हादसे की खबर आ रही है. पंजाब के मेहतान गांव में जालंधर-चंडीगढ़ बाईपास के पास भी एक बस के पलट जाने से चार यात्री घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब अमृतसर से चंडीगढ़ जा रही बस के चालक ने वाहन के सामने आवारा मवेशियों को बचाने की कोशिश की. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

पुलिस ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग दंपति, एक महिला और एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हुए हैं. पुलिस उपनिरीक्षक को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य तीन घायल यात्रियों को स्थानीय नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ट्रक-कार की टक्कर में गई शख्स की जान: इधर, मध्य प्रदेश में भी सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई है. मध्य प्रदेश के रीवा में रविवार देर रात ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक कार में आग लग गई. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह हादसा चोरहटा पुलिस थाना क्षेत्र से आठ किलोमीटर दूर बाईपास रोड पर रविवार देर रात हुआ. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें