जम्मू कश्मीर के राजौरी में बस पलटने से 17 लोग घायल, एमपी में ट्रक से टक्कर के बाद कार सवार की मौत
जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक बस के पलट जाने से कम से कम 17 लोग घायल हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पंजाब में भी बस पलटने से चार यात्री घायल हुए है. जबकि एमपी में ट्रक-कार की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गय है.
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आज यानी सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक बस के पलट जाने से यह दुर्घटना हुई. हादसे में कम से कम 17 लोग घायल हो गए थे. जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. यह सड़क हादसा जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के मंजाकोट ब्लॉक के तारकुंडी गांव के पास हुआ. गति में आ रही यात्री बस के पलट जाने से यह हादसा हुआ. जिसमें 17 लोग घायल हुए है.
J&K | At least 17 people were injured in a road accident after a bus turned turtle in Rajouri district. The accident happened near Tarkundi village in Manjakote Block of Rajouri Dist. The injured were rushed to hospital. pic.twitter.com/gHeiRzeUAU
— ANI (@ANI) December 5, 2022
पंजाब से भी एक हादसे की खबर आ रही है. पंजाब के मेहतान गांव में जालंधर-चंडीगढ़ बाईपास के पास भी एक बस के पलट जाने से चार यात्री घायल हो गए. घटना उस समय हुई जब अमृतसर से चंडीगढ़ जा रही बस के चालक ने वाहन के सामने आवारा मवेशियों को बचाने की कोशिश की. वहीं, हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस ने बताया कि हादसे में एक बुजुर्ग दंपति, एक महिला और एक पुलिस उपनिरीक्षक घायल हुए हैं. पुलिस उपनिरीक्षक को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य तीन घायल यात्रियों को स्थानीय नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ट्रक-कार की टक्कर में गई शख्स की जान: इधर, मध्य प्रदेश में भी सड़क हादसे में एक शख्स की जान चली गई है. मध्य प्रदेश के रीवा में रविवार देर रात ट्रक से टक्कर लगने के बाद एक कार में आग लग गई. हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह हादसा चोरहटा पुलिस थाना क्षेत्र से आठ किलोमीटर दूर बाईपास रोड पर रविवार देर रात हुआ. हादसे के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.
भाषा इनपुट के साथ