छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का तांडव, सुरक्षाबल के 17 जवान शहीद, 14 घायल
छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान लापता हुये 17 जवानों का शव मिला है. इनमें से 12 जवान डीआरजी ( डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) और 5 जवान एसटीएफ के थे.
रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर जारी जनता कर्फ्य के बीच छत्तीसगढ़ से बड़ी नक्सली वारदात का जानकारी सामने आई है. छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान लापता हुये 17 जवानों का शव मिला है. इनमें से 12 जवान डीआरजी ( डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) और 5 जवान एसटीएफ के थे.
शनिवार देर रात हुई थी मुठभेड़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में लापता 17 जवानों के शव बरामद कर लिये गये हैं. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि सुरक्षा बल ने 17 जवानों के शवों को बरामद कर लिया है. शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है
एलमागुड़ा में छिपे थे नक्सली: जवान शनिवार को देर रात नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए हैं. सुंदरराज ने बताया कि शनिवार को सुकमा जिले के एलमागुड़ा में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद चिंतागुफा, बुरकपाल और तिमेलवाड़ा से डीआरजी, एसटीएफ और सीआपीएफ के कोबरा बटालियन के छह सौ जवानों को रवाना किया गया था.
दोनों तरफ से हुई भीषण गोलीबारी: उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल के जवान मिनपा गांव के जंगल में थे तब लगभग 250 की संख्या में नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया. इस घटना में 15 जवान घायल हो गए थे. लगभग ढाई घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी होने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए थे.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद 17 जवान लापता हो गए थे. बाद में सुरक्षा बलों ने लापता जवानों की खोज में खोजी अभियान चलाया था. आज लापता जवानों के शव बरामद कर लिये गये. शहीद जवानों के शवों को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है.
14 जवान मुठभेड़ में हुये घायल: इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने इस घटना में 14 जवानों के घायल होने और 13 जवानों के लापता होने की सूचना दी थी. सूचना के बाद तकरीबन 150 की संख्या में अधिकारियों और जवानों को तलाशी अभियान में लगाया गया था. मुठभेड़ में घायल जवानों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें जंगल से एयरलिफ्ट करके बाहर निकाला गया था. इनमें से दो की हालत गंभीर है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मुठभेड़ के बाद से 16 हथियार भी गायब है जिसमें एके 47 और अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर जैसे हथियार शामिल हैं.