राज ठाकरे की बेटी उर्वशी को सड़क दुर्घटना में लगी चोट, हाल जानने पहुंचे उद्धव

मुंबईः राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. डाक्टरों के अनुसार उन्हें हल्की चोट आयी है और जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगी. उर्वशी स्कूटी चलाते वक्त गिर गयी थीं. डाक्टरों के अनुसार उर्वशी के एक पांव में फ्रैक्चर हुआ है और चेहरे पर टांके भी लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 8:59 AM

मुंबईः राज ठाकरे की बेटी उर्वशी ठाकरे एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी. डाक्टरों के अनुसार उन्हें हल्की चोट आयी है और जल्द ही वह पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगी.

उर्वशी स्कूटी चलाते वक्त गिर गयी थीं. डाक्टरों के अनुसार उर्वशी के एक पांव में फ्रैक्चर हुआ है और चेहरे पर टांके भी लगे हैं. बेटी की चोट के कारण राज ने अपने प्रस्तावित दौरों को टाल दिया है. इस मौके पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अपनी भतीजी से मिलने पहुंचे. उन्होंने लगभग हिंदुजा अस्पताल में लगभग 45 मिनट का वक्त राज और उनके परिवार के साथ बिताया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात डेढ़ बजे की है . उर्वशी अपने दोस्तों के साथ स्कूटी में घुम रहीं थी. अचानक महालक्ष्मी जंक्शन के पास स्कूटी का पहिया फिसल गया. अपने दोस्त के साथ पिछली सीट पर बैठी उर्वशी गिर गईं. दोस्तों ने उन्हें तुरंत जसलोक अस्पताल लेकर गये . लेकिन राज ने उर्वशी को हिंदुजा अस्पताल में भरती करवाया दिया.

Next Article

Exit mobile version